रोहिणी इलाके में जिम में एक दर्दनाक हादसा

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के रोहिणी इलाके (Rohini locality) में जिम (gym) के अंदर एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ट्रेडमिल (treadmill) में करंट लगने से लड़के की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह करीब सवा सात बजे की है। पुलिस ने मृतक की पहचान 24 वर्षीय सक्षम के रूप में की है। वह एक इंजीनियर थे। वह अपने माता-पिता का इकलौते पुत्र था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‌लापरवाही से मौत की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी जिम संचालक अनुभव दुग्गल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में तकनीकी जांच के लिए एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है।

पुलिस के मुताबिक, सक्षम परिवार के साथ दिव्य ज्योति अपार्टमेंट सेक्टर-19 रोहिणी में रहते थे। वह गुरुग्राम में एक मल्टीनैशनल कंपनी में काम करता था। रोहिणी सेक्टर-15 स्थित एक जिम में जाते थे। पुलिस के मुताबिक, जिम में ही वर्कआउट करने वाले केशव ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि ट्रेडमिल पर रनिंग करने के बाद सक्षम आराम के लिए ट्रेडमिल नंबर दो और तीन के बीच बैठा था। तभी वह पीछे की ओर गिर गया। उठाने के लिए उनका हाथ पकड़ा तो उन्हें भी करंट लगा। तभी पता चला कि सक्षम को करंट लग गया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।