महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भीषण हादसा, 6 की मौत

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane district) में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां आज सुबह करीब साढ़े छह बजे एक ट्रक और जीप की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद गाड़ी कारीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई और फिर पलट गई। हादसे में जीप चालक समेत आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक की एक जीप से टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था, तभी उसकी जीप से जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद वाहन करीब 100 मीटर तक घिसटता गया और फिर पलट गई।

पडघा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना भारी बारिश के बीच भिवंडी तालुका के पडघा इलाके के खडोली मोड़ पर आज सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई। नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और जीप चालक समेत आठ अन्य घायल हो गए।