
शाहदरा मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हनी नाम के एक यात्री ने ये वीडियो बनाया है. यह वीडियो दोपहर 3:47 के आसपास बनाया गया है. वीडियो में दिखाया गया कि टिकट काउंटर खुला है, लेकिन टिकट देने वाले अपनी सीटों से नदारद नज़र आए. नहीं मिल पा रही है. वीडियो में वहां भीड़ लगी नजर आ रही है, लेकिन टिकट देने वाले अपनी सीटों पर नहीं नजर आ रहे. यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली की जनता को एक तरफ जहां बाढ़ से परेशानी हो रही है, वहीं दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों के इस तरह के रवैये से भी उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.