दिल्ली में बड़ा हादसा, दिल्ली मेट्रो निर्माण स्थल पर बने गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की हुई मौत

झील में नहाने के लिए गए तीन बच्चों की शुक्रवार को डूबने से मौत हो गई. दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके के की है. तीनों बच्चों की उम्र दस से 13 वर्ष है. बच्चे जहांगीरपुरी एच ब्लाक के बताये जा रहे हैं. पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में मेट्रो के निर्माण स्थल पर बने गड्ढे में तीन बच्चे नहाते समय डूब गए. इससे उनकी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि शाम साढ़े चार बजे पुलिस को जानकारी मिली कि तीन बच्चे मेट्रो निर्माण स्थल पर बने गड्ढे में डूब गए हैं. पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें गड्ढे से बाहर निकाला गया और बाबू जगजीवन राम अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बच्चे जहांगीरपुरी एच ब्लॉक के पीयूष(13), निखिल(10) और आशीष(13) के बताए जा रहे है. पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये है. बच्चों के परिजनों ने बाबू जगजीवन राम अस्पताल में शवगृह के बाहर हंगामा किया. उनका कहना था कि बच्चों की मौत डूबने से हुई है. वह पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते. पुलिस अधिकारी का कहना है कि शुक्रवार की दोपहर में बच्चे नहाने के लिए गए थे. उसी दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई. बारिश की वजह से गड्ढे में पानी भरा हुआ था. पुलिस की कार्रवाई जारी है.