
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों सहित आत्महत्या कर ली। शुरुआती जाँच में मामला कर्ज से कारण आत्महत्या (Suicide) का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम भूपेंद्र विश्वकर्मा (उम्र 35 वर्ष), पत्नी रितु विश्वकर्मा (उम्र 30 वर्ष), 8 साल का बेटा और 10 साल की बेटी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने पहले बच्चों को जहर दिया फिर खुद फांसी लगाई। भूपेंद्र एलआईसी एजेंट था। कर्ज से परेशान होकर परिवार ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें कर्ज से परेशान होने की बात सामने आई है। साथ ही भूपेंद्र ने अपने परिवार से काफी मांगते हुए कर्ज देने वालों से गुहार लगाई है कि परिवार को परेशान न करें।