
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने उस लड़की पर तेजाब (acid) फेंक दिया जिससे इसकी शादी टूट गई थी। जानकारी के मुताबिक, 25 साल का राज करण शर्मा शादी से इनकार करने से नाराज हो गया था। दरअसल राज शर्मा बात करने के बहाने लड़की के घर में घुसा और जब वह बाहर आई, तो उसने उस पर तेजाब फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद शर्मा घर के मुख्य गेट से बाहर चला गया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गंभीर रूप से झुलसी लड़की को नाजुक हालत में लखनऊ ट्रॉमा (Lucknow Trauma) सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।