![1](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/07/1-4-696x497.jpg)
भारी बरसात से जूझ रही दिल्ली (Delhi) में भयानक अग्निकांड हुआ है। राजधानी (Capital) के मायापुरी फेज 1 (Mayapuri Phase 1) स्थित एक ऑटोमोबाइल शोरूम (automobile showroom) में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, आग शो रूम के सर्विस सेंटर में लगी। जिसके वहाँ मौजूद कई गाड़ियाँ जलकर राख हो गईं। पेट्रोल जैसा ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग ने तुरंत ही खतरनाक रूप ले लिया। फिलहास मौके पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग किस कारण लगी इस बारे में फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे शॉट सर्किट वजह हो सकती है। आग लगने से शोरूम में रखी गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है। सुबह आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद दमकल विभाग की 20 गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए है। पुलिस ने घटनास्थल के चारों ओर बैरिकेंडिंग कर दी है। इमारत के अंदर मौजूद लोग सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे।