गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर पथराव

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) पर पथराव का मामला सामने आया है। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से भारतीय रेलवे की प्रीमियम सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। एक बड़ा हादसा होने से बच गया। 9 जुलाई से गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई को गोरखपुर स्टेशन से हरी झंडी दिखाई थी। इस मामले के बाद विवाद के गहराने की बात सामने आई है। यह घटना अयोध्या के सोहावल में सामने आई है। देश में वंदे भारत ट्रेन पर हमले के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं।

गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर सोहावल के पास पथराव हुआ है। इस हमले में कई खिड़कियों के शीशे टूट गए। पथराव की घटना के दौरान यात्रियों में हड़कंप गच गया। मिली जानकारी के मुताबिक इस तरह की घटना रौनाही थाना क्षेत्र में हुई है। अराजक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और रौनाही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।