
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे (Meerut Expressway) पर एक स्कूल बस गलत दिशा में आ रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि आठ साल के बच्चे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। यह घटना क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की है। मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा लाल कुंआ से दिल्ली जाने वाली लेन पर हुआ। पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को मौके पर जाकर घायलों का सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिए हैं।
मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र (Mawana police station area) के एक गांव में रहने वाला परिवार खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहा था। टीयूवी गाड़ी में 4 वयस्क और 4 बच्चे सवार थे। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर विजय नगर फ्लाईओवर पर गलत दिशा में आ रही एक स्कूल बस टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है।