हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर

पिछले सप्ताह शुरु हुई मानसूनी बारिश (Monsoon Rain) ने पूरे उत्तर भारत में हाहाकार मचा दिया। सबसे ज्यादा हालात हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पैदा हो गए हैं। जहाँ कई लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों सड़कें बंद हो गईं। जानकारी के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान मानसूनी बारिश ने जमकर कहर बरपाया। भारी बारिश के कारण ब्यास नदी में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। जिसने कल्लू से लेकर मंडी तक कहर बरपाया। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटों में आठ लोगों की जान चली गई है। जिसमें अकेले शिमला जिले में ही 6 लोग मारे गए हैं।

भारी बारिश के कारण राज्य के तीन जिलों में पाँच पुल बह गए हैं। मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों में बहने वाली ब्यास और चंद्रभागा नदियों में पांच पुल बह गए हैं। भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से नौ लोग घायल हुए हैं, जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं। भारी बारिश के कारण राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को दो दिन (10 और 11 जुलाई) के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है।