
साउथ सुपरस्टार प्रभास (superstar prabhas) की नई फिल्म ‘सालार- पार्ट 1 सीज फायर’ का टीजर (teaser) रिलीज हो चुका है। फिल्म का टीजर आज सुबह करीब 5 बजे प्रदर्शित किया गया है। सुबह उठते ही प्रभास ने अपने फैंस को सुनहरा तोहफ़ा दिया है। प्रभास की फिल्म आदिपुरुष भले ही न चली हो लेकिन उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। प्रभास की फिल्म सालार का टीजर उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और टीजर देखकर उन्होंने अंदाजा लगा लिया है कि फिल्म सुपरहिट होने वाली है।
फिल्म सालार से याद आया है कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ (KGF) फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने बनाया है। फैंस का एक्साइटमेंट लेवल इसलिए भी हाई हो गया है क्योंकि फिल्म सालार में रॉकिंग स्टार यश की भी झलक देखने को मिलेगी।