
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को भारतीय जनसंघ (Bharatiya Jana Sangh) के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukherjee) को उनकी 122वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके आदर्श और सिद्धांत हर पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘महान राष्ट्रवादी चिंतक, शिक्षाविद् और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। उन्होंने अपना जीवन एक सशक्त भारत के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया। उनके आदर्श और सिद्धांत देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे।”
वर्ष 1901 में तत्कालीन कलकत्ता (कोलकाता) में जन्मे मुखर्जी स्वतंत्र भारत के पहले वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री थे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया था। उन्होंने कश्मीर को लेकर ”नहीं चलेगा एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान” का नारा भी दिया था। केंद्र में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया। मुखर्जी ने 21 अक्टूबर 1951 को भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी, जो बाद में भारतीय जनता पार्टी बनी।