
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले (Rajouri district) में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कहा जा रहा है कि इस हादसे में तीन महिलाओं समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, राजौरी जिले के थाना मंडी इलाके के भंगाई इलाके में सुबह करीब तीन बजे हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
हादसे की खबर मिलते ही मौके पर मौजूद आसपास के लोग घायलों को तुरंत राजौरी के मेडिकल कॉलेज ले गए, जबकि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस खबर की पुष्टि राजौरी मेडिकल कॉलेज के सुप्रीटेंडेट डॉ. महमूद हुसैन ने की है। उन्होंने कहा कि यह हादसा सुबह तीन बजे हुआ और ये 8 लोग घायल हालत में हमारे पास पहुंचे, जिनमें से एक की यहां इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई, उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज जारी है।