
वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने टीम इंडिया के नए लीड स्पॉन्सर का ऐलान कर दिया है। ड्रीम इलेवन अगले तीन साल तक टीम इंडिया का लीड स्पॉन्सर रहेगी। टीम इंडिया की वेस्टइंडीज दौरी 12 जुलाई से शुरू होगी। बीसीसीआई (BCCI) ने इस फैसले की जानकारी दी। बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया की जर्सी पर ड्रीम11 (Dream11) का लोगो होगा। बीसीसीआई ने कंपनी के साथ तीन साल की डील की है।
ड्रीम 11 ने टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सर के रूप में बायजूस की जगह ले ली है। वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज़ के दौरान भारतीय टीम की जर्सी पर ड्रीम इलेवन की झलक दिखेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (world test championship) 2023-25 चक्र में यह टीम इंडिया का पहला मैच होगा।