दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में पानी से भरे गड्ढे में गिरा ऑटोरिक्शा

दिल्ली (Delhi) के हर्ष विहार इलाके (Harsh Vihar Locality) में एक ऑटो चालक (auto driver) की मौत की खबर सामने आई है। बारिश के कारण हर्ष विहार इलाके में पानी भरा गया। ऑटोरिक्शा चालक पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हर्ष विहार इलाके में एक पीसीआर कॉल मिली थी। जिस पर बताया गया कि हर्ष विहार के पास बरसाती पानी के गड्ढे में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यहाँ निर्माणाधीन फ्लाईओवर (flyover under construction) के पास एक गड्ढा खुदा हुआ था। इसमें बारिश का पानी भरा हुआ था।

जानकारी के लिए बता दें कि मृतक की पहचान 51 साल सौरभ शर्मा के रूप में हुई है। पानी में गिरने के बाद ऑटो गड्ढे में फंस गया था। पुलिस को शक है कि ये एक हादसा है। गड्ढे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। शरीर पर चोट का निशान नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।