दिल्ली पुलिस ने बरामद किया 8 करोड़ रुपए का ड्रग

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल (interstate drug cartel) का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियो के पास से 8 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की 1.505 किलो हेरोइन और 2.126 किलो ट्रामाडोल पाउडर बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान झारखंड के चतरा निवासी धर्मेंद्र कुमार (26) और विशेश्वर यादव (40) के रूप में हुई है।

विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एचजीएस धालीवाल ने कहा कि 23 जून को विशेष सूचना मिली थी, कि धर्मेंद्र नाम का एक व्यक्ति कार्टेल के एक अन्य सदस्य के साथ दिल्ली में अपने सहयोगियों को नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप पहुँचने के लिए सराय काले खां इलाके में आएगा।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए सराय काले खां इलाके (Sarai Kale Khan locality) में जाल बिछाया गया और दोनों को सफेद हुंडई क्रेटा में पकड़ा गया। स्पेशल सीपी ने बताया कि जांच करने पर कार से 1505 ग्राम अच्छी गुणवत्ता वाली हेरोइन और 2126 ग्राम ट्रामाडोल पाउडर बरामद हुआ।