उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को मारी टक्कर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा जिले (Banda district) से एक दिल दहलाने (heart wrenching) वाली ख़बर सामने आई है। यहां एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार बोलेरो (Bolero) ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। यह घटना बीती देर रात की बताई जा रही है। मरने वालों में मां-बेटा भी शामिल हैं। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन (police administration) की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव (Tilousa Village) में 13 साल के एक बच्चे को करंट लग गया था। बोलेरो में सवार परिजन बच्चे को लेकर सीएचसी जा रहे थे। इस बीच जैसे ही उनकी गाड़ी परैया दाई के पास पहुंची तो संतुलन बिगड़ने से बोलेरो सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। वाहन में सवार लोगों की पहचान कल्लू (13), सैरबानो (38), कैफ (16), हासिम (35), जाहिल (30), साकिर के रूप में हुई है। हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।