
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam District) के हुवारा इलाके (Huwara locality) में देर रात सुरक्षा बलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ है गई। ऑपरेशन के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहीं, सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। एक अधिकारी ने बताया कि हुवरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया था।
इसके बाद संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। जब सुरक्षाबल एक ठिकाने के पास पहुंचे तो उन पर गोलीबारी शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने एक ठिकाने को घेर लिया है। गोलाबीर में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक कांस्टेबल घायल हो गया।