गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का बयान, सलमान खान टारगेट पर, मौका मिला तो जरूर मारेंगे

कुख्यात अपराधी (notorious criminal) और भारत के मोस्ट वॉन्टेड (most wanted) गैंगस्टरों में से एक सतविंदर सिंह (Tavinder Singh) उर्फ गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) की तलाश देश की कई एजेंसियां खोज रही हैं। इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड काॅर्नर नोटिस जारी किया है। इसी बीच एक बार फिर कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मशहूर अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को धमकी भरा मैसेज दिया है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में गोल्डी बराड़ ने कहा, ‘सलमान खान हमारे टारगेट पर है। मौका मिलेगा तो जरूर मारेंगे।’ सलमान खान को पहले भी ऐसी धमकियाँ मिल चुकी हैं और तब से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आपको बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ ने कहा, ‘अभिनेता सलमान खान हमारे निशाने पर हैं। मौका मिलेगा तो जरूर मारेंगे।’ ये पहली बार नहीं है इसके पहले भी गोल्डी बराड़ कई बार बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धमकी दे चुके हैं।