
इंडिया गेट (India Gate) को रिंग रोड़ (ring road) से जोड़ने वाली प्रगति मैदान (Pragati Maidan) सुरंग में लूट की वारदात सामने आई है। बदमाशों ने हथियारों के बल पर डिलीवरी एजेंट से दो लाख रुपए लूट लिए। वह कैश लेकर कैब से गुरुग्राम जा रहा था। नई दिल्ली जिले की तिलक मार्ग (Tilak Marg) थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। इस घटना का सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी सामने आ गई है।
नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त प्रवण तायल ने बताया कि पटेल सजन कुमार चांदनी चौक (Chandni Chowk) स्थित ओमिया एंटरप्राइजेज में डिलेवरी एजेंट के रूप में काम करता है। वह अपने दोस्त जिगर पटेल के साथ शनिवार शाम को दो लाख रुपए लेकर गुरुग्राम देने जा रहा था। जब वह रिंग रोड से प्रगति मैदान टनल में दाखिल हुए और कुछ दूर चले तो दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर कैब को जबरन रुकवा लिया। इसके बाद बदमाशों ने नकदी से भरा बैग लूट लिया। तिलक मार्ग थाना पुलिस ने पटेल सजन कुमार की शिकायत पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। रविवार शाम तक बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा था।