उत्तराखंड (Uttarakhand) में रविवार सुबह से हो रही बारिश से पहाड़ों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। केदारनाथ (Kedarnath) पैदल मार्ग पर गदेरे (छोटे नाले) उफान पर आ गए हैं। भारी बारिश को देखते हुए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने सुबह करीब साढ़े दस बजे केदारनाथ यात्रा रोक दी। यात्रियों को सोनप्रयाग (Sonprayag) में ही रोक दिया गया।
भारी बारिश के बीच सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच चलने वाली शटल टैक्सी सेवा के वाहन के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, दोपहर करीब 3 बजे तेज बारिश के दौरान सोनप्रयाग शटल पुल से एक किमी की दूरी पर सड़क किनारे खड़े वाहन संख्या UK13 TA 0508 पर अचानक पहाड़ी की ओर से एक पत्थर गिर गया। इस हादसे में गाड़ी के अंदर बैठे 50 वर्षीय चालक अनिल बिष्ट की दबने से मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सोनप्रयाग पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और वाहन के अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला गया। पत्थर की चपेट में आने से वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। भारी बारिस के कारण उक्त मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई है।