
बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के पूर्व सांसद अफ़ज़ाल अंसारी (Former MP Afzal Ansari) की ग़ाज़ीपुर जिला (Ghazipur District) जेल में अचानक तबीयत बिगड़ गई। जानकारी मिलने पर जेल प्रशासन ने उन्हें आनन-फानन में प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद जिला प्रशासन के माध्यम से गाजीपुर मेडिकल कॉलेज से संपर्क किया गया।
पूर्व सांसद के स्वास्थ्य की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आया और तीन डॉक्टरों की टीम ने सांसद अफ़ज़ाल अंसारी का इलाज शुरू किया। बताया जा रहा है कि फिलहाल अफ़ज़ाल अंसारी की तबीयत स्थिर है और वह स्वस्थ हैं। इस मामले में महर्षि विश्वामित्र स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज गाजीपुर के प्रिंसिपल डॉ. आनंद मिश्रा से जानकारी ली गई। डॉ. मिश्रा भी ने पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की तबीयत थोड़ी खराब होने की पुष्टि की।