उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 6 माह के बच्चे की टीका लगते ही मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) में 6 माह के बच्चे की टीका लगने के 12 घंटे बाद मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) ने डीआईओ (प्रभाग सूचना अधिकारी) को जांच के निर्देश दिए हैं।

सीएमओ का कहना है कि जांच के बाद यदि एएनएम की कोई गलती पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, थाना बिलसंडा क्षेत्र के गाँव खजुरिया नवीराम के आंगनबाड़ी केंद्र पर बुधवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था। खजुरिया नवीराम निवासी संगीता अपने 6 माह के शिवम को टीका लगवाने गई थी। आरोप है कि टीका लगवाने के बाद ही शिवम बेहोश हो गया। एएनएम से पूछने पर उसने बताया कि टीकाकरण के बाद कुछ देर तक बच्चा ऐसे ही रहता है। वह ठीक हो जाएगा।