
गायक और रैपर (singer and rapper) यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने कनाडाई गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Canadian gangster Goldie Brar) से जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद से बुधवार को दिल्ली में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कथित तौर पर, गायक ने फोन कॉल और वॉयस नोट्स के जरिए जान से मारने की धमकियाँ मिलीं। उन्हें गोल्डी बराड़ से अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कुछ फोन कॉल और वॉयस नोट्स मिले। गोल्डी बराड़ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है। वह फिलहाल फरार है।
आपको बता दें कि गोल्डी बरार वही गैंगस्टर है। जिसका नाम लोकप्रिय पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में सामने आया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोल्डी ने लॉरेंस बिश्नोई जैसे खूंखार गैंगस्टर्स के साथ मिलकर सिद्धू की मौत की साजिश रची थी। इन दिनों गोल्डी बराड कनाडा में है। जिसके खिलाफ एनआईए ने यूएपीए (NIA UAPA) के तहत मामला दर्ज किया है।