उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले भीषण सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशाम्बी जिले (Kaushambi district) में गुरुवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। नेशनल हाईवे 2 पर रेत से भरा एक ट्रक तेज रफ्तार से गलत साइड से जा रहा था। तभी ट्रक सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गया। इस भीषण टक्कर में दोनों गाड़ियाँ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इसमें तीन लोगो की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल भेजा।

हादसा कोखराज और सैनी थाने के बॉर्डर ननमई मोड़ का है। नेशनल हाईवे 2 पर ओवरलोड रेत से लदा ट्रक गलत साइड से प्रयागराज की ओर आ रहा था। इसकी कानपुर की ओर से आ रहे ट्रेलर से टक्कर हो गई। तेज रफ्तार दोनों वाहनों में हुई भिड़ंत से दोनों वाहन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक और ट्रेलर के केबिन के भी परखच्चे उड़ गए, जिससे केबिन में बैठे ड्राइवर और खलासी फंसे रह गए।