पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने अमेरिका दौरे के दूसरे दिन बुधवार (21 जून) को वॉशिंगटन डीसी (washington dc) पहुंचे। यहां उन्होंने वर्जीनिया में आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन से मुलाकात की। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे। जहां उनका स्वागत अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन (First Lady Jill Biden) ने किया। व्हाइट हाउस में बाइडेन ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

जानकारी के मुताबिक, आज शाम व्हाइट हाइस में पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच आधिकारिक मुलाकात होगी। जहाँ प्रधानमंत्री मोदी का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया जाएगा। उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। व्हाइट हाउस में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय वार्ता होगी और इसके बाद व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि आधिकारिक उपहार के रूप में, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन प्रधानमंत्री मोदी को 20वीं शताब्दी की शुरुआत से हाथ से बनाई गई एक प्राचीन अमेरिकी पुस्तक गैलरी देंगे। इसके साथ ही राष्ट्रपति बाइडेन पीएम मोदी को एक विंटेज अमेरिकन कैमरा देंगे। इसके साथ जॉर्ज ईस्टमैन के पहले कोडक कैमरे के पेटेंट का रिकॉर्ड भी दिया जाएगा।