
पिछले कुछ दिनों में उत्तर भारत के कईं राज्यों में लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. यूपी और बिहार में लू क़हर बरपा रही है. यूपी और बिहार में लू के कारण सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके है. लू से होने वाली मौतों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है. इसी संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज भारत में लू के कहर के चलते सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई है. अनुमान है कि इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ नीति आयोग के सदस्य भी शामिल हो सकते हैं. लू के कारण यूपी और बिहार में कई लोगों की जान जाने के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह गर्मी और लू से बचाव के सभी जरूरी उपाय प्राथमिकता पर करें. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी पर सोमवार को एक बैठक की थी, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि लू से पीड़ित मरीज़ो के इलाज की सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कालेजों में पुख्ता व्यवस्था करें. लू से पीड़ित मरीजों को तत्काल उपचार मुहैया कराया जाए.
आपको बता दें कि बिहार में भी पिछले कुछ दिनों से लू की वजह से कईं जाने गईं हैं. पिछले पांच दिनों में राज्य में लगभग 72 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और लू से बीमार पड़े डेढ़ सौ से ज्यादा लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. जिनमें से कईं लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.