जयपुर में डॉक्टरों ने सर्जरी के बाद शरीर में छोड़ी कैंची, मरीज की मौत

राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Capital Jaipur) के जेएलएन मार्ग (JLN Marg) स्थित नामी निजी अस्पताल फोर्टिस एक मरीज की हार्ट सर्जरी को लेकर सवालों के घेरे में आ गया है। मानसरोवर के परमहंस मार्ग निवासी उपेंद्र शर्मा (74 साल) की हार्ट सर्जरी के 12 दिन बाद 12 जून की रात फोर्टिस अस्पताल में मौत हो गई। अस्थियां लेने गए परिजनों को जब श्मशान घाट पर सर्जिकल कैंची मिली, तो अनहोनी की आशंका पैदा हो गई।

मृतक मरीज उपेन्द्र शर्मा के परिवार ने फोर्टिस अस्पताल पर मरीज के इलाज में गंभीर लापरवाही बरतने और हार्ट सर्जरी के दौरान कैंची अंदर छोड़ने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि अस्पताल में हार्ट का ऑपरेशन होने के बाद उपेंद्र शर्मा की तबियत बिगड़ने लगी। 12 दिनों के बाद उनकी मृत्यु हो गई। आरोप है कि अस्पताल ने लापरवाही से ऑपरेशन किया और सर्जिकल कैंची मरीज के शरीर में ही छोड़ दी। परिवार वालों का कहना है कि जब वे मृतक की अस्थियां चुनने के लिए श्मशान गए तो वहां उन्हें सर्जिकल कैंची मिली।