हरियाणा (Haryana) में सूरजमुखी के बीज के लिए एमएसपी (MSP) की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसानों ने दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है। किसान आंदोलन के चलते ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया है। कुरूक्षेत्र में महापंचायत के बाद किसानों ने पिपली में एनएच44 (NH44) को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी किसानों की दो प्रमुख मांगे हैं. पहली मांग ये है कि जिन किसानों को हिरासत में लिया गया है, उन्हें रिहा किया जाए।
किसानों की दूसरी मांग ये कि सूरजमुखी के बीज को निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही खरीदा जाए। दिल्ली से चंडीगढ़, चंडीगढ़ से करनाल, दिल्ली चंड़ीगढ़ से हिसार, ये सभी रूट किसानों के विरोध के कारण प्रभावित बताए जा रहे हैं और इनके रूट भी बदल दिए गए है। किसान नेता राकेश टिकैट (Rakesh Ticket) आज सुबह सड़क पर नजर आए और किसान धरने पर बैठे हैं।