भोपाल के सतपुड़ा भवन की आग पर 14 घंटे बाद पाया गया काबू

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) और स्थानीय अधिकारियों ने 14 घंटो के संघर्ष के बाद भोपाल (Bhopal) के सतपुड़ा इमारत (Satpura Building) में भीषण आग पर काबू पा लिया। बता दें कि सतपुड़ा भवन में कई सरकारी विभागों के कार्यालय हैं। आग लगने के बाद समय रहते इमारत को खाली करा लिया गया था।

भोपाल के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि आग बुझाने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सेना साथ आई। जिला कलेक्टर ने कहा, “आग पर काबू पा लिया गया है। सीआईएसएफ, सेना सहित सभी एजेंसियां आग बुझाने के लिए साथ आईं और इस पर काबू पा लिया गया है।”

भारतीय वायु सेना के विमान एएन-52 और एमआई-15 हेलिकॉप्टर सोमवार रात आग बुझाने के अभियान में शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार आग सरकारी भवन की तीसरी मंजिल पर शाम करीब चार बजे लगी, जहाँ आदिम जाति कल्याण विभाग का क्षेत्रीय कार्यालय स्थित है। आग तीसरी मंजिल से ऊपरी तीन मंजिलों तक तेजी से फैल गई थी। जैसे ही प्रचंड आग एयर कंडीशनर और कुछ गैस सिलेंडरों के संपर्क में आई, कई विस्फोट हुए।