
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले (Sehore District) में ढाई साल की बच्ची सृष्टि करीब 300 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिरकर जिंदगी की जंग हार गई। करीब 50 घंटे के बचाव और राहत अभियान में रोबोटिक तकनीक की मदद से बच्ची को बाहर निकाला गया, बच्ची बेहोश थी, उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ज्ञात हो कि सीहोर जिले के मुंगावली गांव में राहुल कुशवाहा की ढाई साल की बेटी सृष्टि मंगलवार की दोपहर घर के पास खेत में खेल रही थी और बोरवेल के खुले गड्ढे में गिर गई। बच्ची पहले 25 फीट की गहराई पर थी और तब से नीचे खिसकती जा रही थी, एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमे रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी थी। बुधवार को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ सेना को राहत और बचाव कार्यों में लगाया गया। लड़की को हुक लगाकर निकालने का प्रयास किया गया लेकिन असफल रहा। बच्ची उपर आने की बजाय हुक से गिरकर सौ फुट से ज्यादा नीचे जा पहुंची।