बिहार (Bihar) के पुल इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में भागलपुर (Bhagalpur) में गंगा नदी पर बन रहा पुल भरभरा कर गिर गया था। अब रोहतास में सोन नदी पर बने पुल के खंभे में एक बच्चे के फससे की ख़बर आई है। करीब 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लेकिन बच्चा अभी तक बाहर निकालने में सफल नहीं हो सका है।
यह पुल नासरीगंज दाऊदनगर (Nasriganj Daudnagar) में है। बच्चे की पहचान खिरियाव गाँव के रंजन कुमार के रूप मेंर हुई है। वह पुल के पिलर नंबर 1 और स्लैब के बीच की काफी अंदर फँसा हुआ है। घटना का पता तब चला जब एक महिला ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। इसके बाद बुधवार (7 जून 2022) दोपहर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची और बच्चे को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए।