मुंबई में लिव-इन पार्टनर की हत्या

दिल्ली (Delhi) में श्रद्धा वालकर हत्याकांड (shraddha walkar murder case) जैसा ही एक मामला मुंबई (Mumbai) से सामने आया है। यहाँ लिव-इन में रह रहे शख्स ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और शव को चेनशॉ (पेड़ काटने वाली मशीन) से कई टुकड़ों में काट दिया। कहा जा रहा है कि शव के टुकड़ों को वह प्रेशर कुकर में उबालता था ताकि उसमें से बदबू न आए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है।

56 वर्षीय मनोज साहनी लंबे समय से अपनी लिव-इन पार्टनर 36 वर्षीय सरस्वती वैद्य के साथ सोसायटी की सातवीं मंजिल पर रह रहे थे। मनोज के फ्लैट से कुछ दिनों से अजीब सी गंध आ रही थी। बदबू से उसके पड़ोसी परेशान थे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

लोगों की सूचना पर नयानगर पुलिस मनोज के फ्लैट में दाखिल हुई। जैसे ही वे फ्लैट में दाखिल हुए पुलिस को इसकी जानकारी हुई। जाँच के दौरान पुलिस को फ्लैट से सरस्वती के शरीर के कई टुकड़े मिले। पुलिस यह सब देखकर हैरान रह गई। पुलिस ने तत्काल मनोज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मनोज ने ही सरस्वती की हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक उसने शव के टुकड़ों को कुकर मे उबाल कर रखा था और कुछ उबले हुए टुकड़े प्लास्टिक के एक बैग में भर रखा था।