
दिल्ली (Delhi) के सिविल लाइंस (civil lines) इलाके में सड़क पार कर रहे नेपाल निवासी धनवीर सिंह उर्फ तनवीर (27) को बस चालक ने टक्कर मार दी। इससे युवक बस के आगे गिर गया, लेकिन चालक बस को जानबूझक रोकने कीे बजाय उसे कुचलकर भाग गया। करीब 20 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच के बाद बस की पहचान हुई, जिसके बाद सोमवार को आरोपी अमरोहा निवासी फिरोज खान (40) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने फिरोज के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।