
मणिपुर (Manipur) में पिछले एक महीने से हिंसा जारी है। काकचिंग जिले के सेराऊ इलाके में उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में बीएसएफ (BSF) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि असम राइफल्स के दो जवान गोली लगने से घायल हो गए। इसकी जानकारी सेना ने मंगलवार को दी। सेना के दीमापुर स्थित स्पीयर कॉर्प्स मुख्यालय ने ट्वीट कर बताया कि घायलों को हवाई मार्ग से मंत्रिपुखरी ले जाया गया है और तलाश अभियान जारी है। सेना के स्पीयर कॉर्प्स ने भी कहा कि आगे की मुख्यालय ने यह भी कहा कि विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
ट्वीट के मुताबिक, ‘मणिपुर में सुगनू/सेरौ इलाकों में असम राइफल्स, बीएसएफ और पुलिस के बड़े ऑपरेशन के दौरान 5-6 जून की दरमियानी रात सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के बीच मुठभेड़ हुई गोलीबारी हुई। सुरक्षा बल ने गोलीबारी का मुँहतोड़ जवाब दिया।’’ पुलिस ने कहा कि इंफाल पश्चिम जिले के फायेंग से सुरक्षा बलों तथा संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।