
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा (painful road accident) हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में माता-पिता और 2 बच्चे हैं। जबकि घायल व्यक्ति ट्रक चालक है। घटना पैरलर चल रहे ट्रक और बाइक के एक्सीडेंट से हुआ है. बताया जा रहा है कि ट्रक साइड से जा रही बाइक पर जा गिरा, जिसमें बाइक सवार चारो लोग दब गए। इसके बाद से सड़क पर जाम भी लग गया।
घटना राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंदौर-अहमदाबाद हाइवे (Indore Ahmedabad Highway) पर माछलिया घाट के भंडारिया गाँव की है। जहाँ सोमवार की रात करीब 8 बजे राजगढ से झाबुआ की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार पर पलट गया, जिसमें बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वही ट्रक चालक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने सड़क हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘धार जिले में हुए सड़क हादसे में असमय जान गंवाने वाले मृतकों को श्रद्धांजलि देता हूँ। दुख की इस विकट घड़ी में सरकार शोका संतप्त परिजनों के साथ खड़ी है। हमने निर्णय लिया है कि दुर्घटना में मृतक के परिजनों को प्रति मृतक 2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।’