लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का भंडाफोड़

पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) से जुड़े रंगदारी रैकेट के तीन सदस्यों का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान जीरकपुर निवासी रोहित भारद्वाज उर्फ रिम्मी, चंडीगढ़ निवासी मोहित भारद्वाज और अर्जुन ठाकुर के रूप में हुई है। यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने दी। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि विस्तृत जाँच और खुफिया जानकारी जुटाने के बाद स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, मोहाली ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके बाद रंगदारी गिरोह में शामिल इन तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस टीमों ने आरोपी रोहित भारद्वाज उर्फ रिम्मी से 14.78 लाख रुपए नकद व अन्य आरोपियों के पास से मोबाइल फोन समेत अन्य पुख्ता सबूत बरामद किए हैं। डीजीपी ने कहा कि आरोपी लोगों को ठगने के लिए ऑनलाइन गैंबलिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग ऑनलाइन गैंबलिंग प्लेटफार्म ‘डायमंड एक्सचेंज’ का इस्तेमाल कर रहे थे। वे लोगों को ऑनलाइन गेमिंग में शामिल होने का झांसा देकर ठग रहे थे और कम फीस पर सट्टा लगाकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे।