
कर्नाटक (Karnataka) के चामराजनगर जिले (Chamarajanagar district) के बोगापुरा गांव (Bogapura Village) के पास वायुसेना का एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त (trainee plane crash) हो गया है। जानकारी के मुताबिक पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है। वायुसेना ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारतीय वायुसेना का एक किरण प्रशिक्षण विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान कर्नाटक के चामराजनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके साथ ही ट्वीट में लिखा गया कि दोनों क्रू मेंबर्स विमान से सुरक्षित बाहर निकल गए। फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय वायुसेना के अपाचे हेलिकॉप्टर की लैंडिंग मध्य प्रदेश के भिंड में की गई थी। अपाचे हेलीकॉप्टर में मामूली तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके बाद अपाच की प्रिकॉशनरी लैंडिंग कराई गई थी।