पहलवानों का ऐलान गंगा में बहा देंगे मेडल

कुश्ती संघ (wrestling association) के अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में बहाने का ऐलान किया है। पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक (Bajrang Punia, Vinesh Phogat and Sakshi Malik) ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा, ”हम ये मेडल गंगा में बहाने जा रहे हैं, क्योंकि ये गंगा मां हैं। हम गंगा को जितना पवित्र मानते हैं, उतनी ही पवित्र मेहनत से हमने ये मेडल हासिल किए थे।

पहलवानों ने अपने बयान में कहा कि आप सबने देखा कि 28 मई को क्या हुआ, पुलिस ने हमारे साथ कैसे व्यवहार किया? कितनी बेरहमी से हमे गिरफ्तार किया गया। हम शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे। हमारे आंदोलन की जगह को भी पुलिस ने तोड़ दिया और हमसे छीन लिया और अगले दिन गंभीर मामलों में हमारे खिलाफ एआईआर (FIR) दर्ज की गई। क्या महिला पहलवानों ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के लिए न्याय मांगकर कोई अपराध किया है? पुलिस और व्यवस्था हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है।