
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) से एक दुखद ख़बर सामने आई है। यहाँ बस स्टैंड (Bus Stand) के पास खड़ी ढाई साल की बच्ची को रोडवेज बस (roadways bus) ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बच्ची को बचाने के प्रयास में उसकी माँ भी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना आज सुबह की है।
जानकारी के अनुसार, विकास कॉलोनी निवासी नीलम अपने एक रिश्तेदार से मिलने बस स्टैंड पहुँची थी। उनके साथ उनकी ढाई साल की बेटी भी थी। बस स्टैंड के गेट के पास मां-बेटी खड़ी थी। तभी एक तेज रफ्तार रोडवेज बस वहां आई और बेटी के ऊपर चढ़ गई। नीलम अपनी बेटी को बचाने की कोशिश करने लगीं, तभी वह भी बस की चपेट में आने से घायल हो गई और बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी।
आसपास के लोग वहाँ मदद के लिए आ गए। तो पता चला कि बच्ची की मौत हो गई है। लेकिन मां की सांस चल रही थी। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया। वहीं, आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है। घायल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।