लगातार दूसरी बार फाइनस में पहुँची गुजरात टाइटंस

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कल दूसरा क्वालीफायर (second qualifier) खेला गया। यह मुकाबला मुंबई और गुजरात (Mumbai and Gujarat) के बीच खेला गया। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी के अंत में गुजरात टीम ने 233 रन बनाए थे। यानी मुंबई के सामने 234 रन का लक्ष्य रखा था। मुंबई के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। गुजरात की टीम ने मुंबई को 62 रनों से हरा दिया और फाइनल (Final) में अपनी जगह बना ली है। अब गुजरात टाइटंस के सामने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की होगी। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मैच 28 मई को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium Ahmedabad) में खेला जाएगा। गुजरात ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है।