
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने बड़ा फैसला लिया है। मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Mathura Shri Krishna Janmabhoomi) विवाद से जुड़े सभी मामलो की सुनवाई अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा की निचली अदालत मे चल रहे सभी मामलो को अपने पास बुलाया है, अब हाईकोर्ट मथुरा भूमी विवाद मामले की सुनवाई करेगा।
हाल ही में, मथुरा की एक अदालत में एक याचिका दायर की गई थी जिसमें शाही ईदगाह परिसर में हिंदू भक्तों को पूजा सेवा करने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था। याचिका में दावा किया गया है कि यह ईदगाह उस जमीन पर बनी है जिसमें भगवान कृष्ण का जन्मस्थान माना जाता है और जहां एक मंदिर था।
इसके साथ ही मथुरा की विभिन्न अदालतों में कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में दायर मुकदमों की संख्या 15 हो गई है। जिला सरकार के वकील संजय गौड़ ने कहा, ‘नया मुकदमा सुप्रीम कोर्ट के वकील और दिल्ली निवासी हरि शंकर जैन द्वारा दायर किया गया है, जो याचिकाकर्ता हैं। मामले की अगली सुनवाई 25 मई को होनी थी।