टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड के मामले में तिहाड़ जेल के 80 पुलिसकर्मियों का तबादला

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) की तिहाड़ (Tihar) में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Gangster Tillu Tajpuria) की हत्या के बाद जेल प्रशासन सख्त हो गया है। जेल प्रशासन ने 5 उपाधीक्षक, 9 सहायक अधीक्षक, 8 हेड वार्डन, 50 वार्डन समेत 80 पुलिसकर्मियों का तबादला (Transfer) कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, इनमें से कुछ स्टाफ को तिहाड़ से मंडोली और कुछ को मंडोली (Mandoli) से तिहाड़ भेजा गया है। इससे पहले 11 मई को 99 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया था। इस तरह टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद अब तक 171 जेल कर्मचारियों का तबादला किया जा चुका है।

बीते गुरुवार को ही दिल्ली हाई कोर्ट ने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या से जुड़े मामले में जेल प्रशासन को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा कि इस हत्याकाँड को लेकरसीसीटीवी कैमरे में जो दिख रहा है वह विचलित करने वाला है। जब यह पूरी घटना हो रही थी तो सुरक्षाकर्मियों ने इसे रोकने के लिए समय रहते कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? यह मामला चेतना को झकझोर देने वाला है और ऐसे मामलों को स्वीकार नहीं किया जा सकता। हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के पिता और भाई द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान की, जिसमें उन्होंने हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नोटिस जारी कर सरकार को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था।