
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। यहाँ कासना थाना क्षेत्र में एक बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 28 लोग घायल बताए जा रहा हैं। यह हादसा कब और कैसे हुआ, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस दुर्घटना पर दुख जताया है और अधिकारियों को तत्काल प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नोएडा में हुए सड़क हादसे पर ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है कि “यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने तत्काल जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को समुचित इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाने के निर्देश दिए है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।”