मण‍िपुर में फिर एक बार भड़की हिंसा

मण‍िपुर (Manipur) में दो समुदायों के बीच हुई खूनी ह‍िंसा एक बार फ‍िर भड़क गई है। प्रदेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। भारतीय सेना के साथ, अन्य केंद्रीय सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस बल मण‍िपुर को शांत करने के ल‍िए तैयार हैं। इसके बावजूद मैतई और कुकी समुदाय के ह‍िंसक प्रदर्शनकारी चुप बैठने को तैयार नहीं है।

बुधवार शाम को मणिपुर के बिष्णुपुर (Bishnupur) और इंफाल पश्चिम जिलों में अधिक हिंसा देखी गई। इन अलग-अलग घटनाओं में एक शख्‍स की मौत भी हो गई है और एक राज्य मंत्री के घर को न‍िशाना बनाया गया है जहाँ प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की है। इन सभी घटनाओं के चलते राज्‍य के बिष्णुपुर, इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम और जिरिबाम जिलों में बिना किसी ढील के अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया।