ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने पीएम मोदी को बताया बॉस

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी (Sydney) के ओलंपिक पार्क (Olympic Park) में आयोजित कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Prime Minister Anthony Albanese) ने उपस्थित भारतीयों को संबोधित किया। इससे पहले सिडनी के कुडोर बैंक एरिना में वैदिक मंत्रोच्चारण और अन्य पारंपरिक रीति-रिवीजों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज भी मौजूद रहे। आज ऑस्ट्रेलिया के लोग पीएम मोदी की लोकप्रियता को अपनी आंखों से देख रहे हैं। सिडनी का ओलंपिक पार्क मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा।

पीएम मोदी यहां 20 हजार से ज्यादा भारतीयों को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी से पहले ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने कहा कि पीएम मोदी बॉस हैं! इसके अलावा उन्होंने कहा कि आखिरी बार मैंने इस मंच पर किसी को ब्रुस स्प्रिंग्सटीन को देखा था और उनका वैसे स्वागत नहीं हुआ जैसा उन्होंने किया था। जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी को मिला है। पीएम मोदी बॉस हैं। इस दौरान पूरा स्टेडियम मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा।