
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ब्लॉकबस्टर फिल्म (blockbuster movie) ‘आरआरआर’ (RRR) में विलेन की भूमिका निभाने वाले आयरिश अभिनेता रे स्टीवेंसन (Ray Stevenson) का निधन हो गया। 21 मई रविवार को उनका निधन हो गया। वह महज 58 साल के थे। हालांकि अभी तक अभिनेता की मौत की वजह सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक, उनके प्रतिनिधि ने इंडिपेंडेंट टैलेंट को दुखद खबर की पुष्टि की। एक्टर के अचानक चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 58 साल के रे स्टीवेंसन को थॉर और उसके सीक्वल थॉर: द डार्क वर्ल्ड जैसी कई मार्वल फिल्मों में देखा गया था, जिसमें उन्होंने वोल्स्टैग का कैरेक्टर निभाया था।
एसएस राजामौली ने ट्वीट कर रे स्टीवेंसन के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ‘आरआरआर’ के सेट से रे स्टीवेंसन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में राजामौली और रे शॉट्स के बीच सेट पर मजेदार बातचीत करते नज़र आ रहे हैं। इसके साथ ही फिल्ममेकर ने एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट भी शेयर किया जिसमें लिखा था, ‘चौंकाने वाला… इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा। रे स्टीवेंसन सेट पर अपने साथ ढेर सारी ऊर्जा और वाइब्रेंसी लेकर आए। उनके साथ काम करना प्योर जॉय था। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’