
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के मोती नगर इलाके (Moti Nagar Locality) में कल एक बीएमडब्ल्यू (BMW) कार ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चला रही महिला ने घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से परिजन उसे ईएसआई अस्पताल ले गए। जहाँ इलाज के दौरान स्कूटी सवार की मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला एक आर्किटेक्ट है। मृतक की पहचान बसई दारापुर निवासी अजय गुप्ता (36) के रूप में हुई है।
वह मोती नगर में किराना दुकान चलाता था। रविवार सुबह 4.08 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मोती नगर मेट्रो स्टेशन के पास सड़क हादसा हो गया है। मौके पर पहुँची पुलिस को मोती नगर फ्लाईओवर की ओर जाने वाली सड़क पर एक बीएमडब्ल्यू कार और एक स्कूटी टूटी हालत में मिली। पास में ही एक जनरेटर भी टूटा अवस्था में पड़ा हुआ था। मौके पर न तो कार चालक और न ही स्कूटी सवार व्यक्ति पुलिस को मिला। बाद में पता चला कि कार चलाक ने घायल स्कूटी सवार को अस्पताल लेकर गई है। अस्पताल जाने पर पता चला कि घायल को उसके परिजन ईएसआई अस्पताल ले गए हैं। पुलिस वहां पहुंची। जहां पता चला कि घायल बयान देने की स्थिति में नहीं है।