राजधानी दिल्ली में मेट्रो साइट पर हुआ बड़ा हादसा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) के मेट्रो साइड (Metro Side) पर शनिवार (20 मई 2023) को एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक यह हादसा मैदानगढ़ी इलाके (Maidangarhi Area) में मेट्रो साइट पर हुआ है। करीब 30 से 40 फीट सड़क धंस चुकी है। सड़क धंसने की सूचना मिलते ही मेट्रो प्रसाशन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। गनीमत रही कि इस बड़े हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली मेट्रो की तरफ कोई हादसा हुआ है, इससे पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोगों की जान जा चुकी है। इसी साल 16 फ़रवरी को हैदरगढ़ बादली मोड़ में मेट्रो के पिलर पर लगे शटरिंग का कुछ हिस्सा टूटकर एक कार पर गिर गया था। इससे कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, दोनों को इलाज के लिए अस्पतला में भर्ती कराया गया था। अच्छी बात यह रही कि दोनों घायलों की जान बच गई, जबकि मेट्रो प्रशासन यह कहकर पल्ला झाड़ता रहा कि घटना किसकी लापरवाही से हुई, जिसकी जांच की जा रही है।