
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने गुरुवार (18 मई 2023) को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट (Andhra Pradesh High Court) के मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा (Justice Prashant Kumar Mishra) और वरिष्ठ अधिवक्ता केवी विश्वनाथन (Senior Advocate KV Vishwanathan) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जज नियुक्त किया। दोनों शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ लेंगे। इसी के साथ कल्पथी वेंकटरमण विश्वनाथन अगस्त 2030 में भारत के 58वें प्रधान न्यायाधीश बन जाएँगे। मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनका कार्यकाल नौ महीने से कुछ ज्यादा का होगा।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मंगलवार को प्रशांत कुमार मिश्रा और केवी विश्वनाथन को केंद्र में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी। सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों के स्वीकृत पदों की संख्या 34 है, हालांकि फिलहाल वहां 32 न्यायाधीश हैं। सुप्रीम कोर्ट के दो जज न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति एमआर शाह- इसी हफ्ते रिटायर हुए हैं।